Tech Gyan: क्या Fridge को वाकई में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है? जानिए सच्चाई, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

गर्मियों में जैसे ही तापमान बढ़ता है, फ्रिज हमारी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन जाता है। ठंडा पानी, जमे हुए आइस क्यूब और खाने-पीने की चीजों को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज हर घर में एक अहम रोल निभाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस तरह हम AC के साथ स्टेबलाइजर लगाते हैं, क्या फ्रिज को भी वैसी ही एक स्टेबलाइजर की जरूरत होती है यकीन मानिए, देश की आधी से ज्यादा आबादी इस सवाल का सही जवाब नहीं जानती। बहुत से लोग सोचते हैं कि अब जब कंपनियां इन-बिल्ट स्टेबलाइजर वाला फ्रिज दे रही हैं, तो फिर एक्सटर्नल स्टेबलाइजर की क्या जरूरत है लेकिन यही सोच आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। स्टेबलाइजर आखिर करता क्या है अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां वोल्टेज बहुत अधिक फ्लकचुएट होता है, यानी कभी बहुत ज्यादा तो कभी बहुत कम। तो स्टेबलाइजर लगवाना आपकी पहली जरूरत बन जाता है। स्टेबलाइजर एक तरह से आपके फ्रिज के लिए 'बॉडीगार्ड' का काम करता है, जो बिजली के उतार-चढ़ाव को संभालता है और आपके फ्रिज के कॉम्प्रेसर और मोटर को झटकों से बचाता है। बिना स्टेबलाइजर के फ्रिज चलाना पड़ सकता है महंगा अगर आपका फ्रिज पुराना है या उसमें इन-बिल्ट स्टेबलाइजर नहीं है और आप फिर भी स्टेबलाइजर के बिना उसे चला रहे हैं, तो यह बिल्कुल ऐसा है जैसे बारिश में छतरी के बिना निकल जाना। ज्यादा वोल्टेज से फ्रिज के अंदरूनी पार्ट्स, खासकर कंप्रेसर और मोटर खराब हो सकते हैं। वहीं, लो वोल्टेज के चलते फ्रिज की कूलिंग कमजोर हो जाती है और कंप्रेसर पर बेवजह दबाव बढ़ता है, जिससे उसकी लाइफ कम हो सकती है। और अगर ये पार्ट्स खराब हो जाएं, तो रिपेयरिंग में अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ सकती है। इसलिए भले ही आपका फ्रिज इन-बिल्ट स्टेबलाइजर के साथ आता हो, एक्सटर्नल स्टेबलाइजर लगाने से आपको 'डबल प्रोटेक्शन' मिलेगा। ये थोड़े से खर्च में बड़े नुकसान बचा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 00:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tech Gyan: क्या Fridge को वाकई में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है? जानिए सच्चाई, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान! #TechDiary #National #Refrigerator #Stabilizer #Technology #SubahSamachar