सुरक्षित-स्मार्ट होगा सफर..: DMRC और TiHAN मिलकर बनाएंगे भविष्य की तकनीक, दोनों संस्थानों के बीच एमओयू
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आईआईटी हैदराबाद के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब फॉर ऑटोनॉमस नेविगेशन (तिहान) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इस सहयोग का मकसद मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित और स्मार्ट यात्रा का अनुभव कराया जा सके। दोनों संस्थान मिलकर ऐसे ऑटोनॉमस नेविगेशन सिस्टम को तैयार करेंगे, जो बिना इंसानी दखल के वाहन, रोबोट, ड्रोन आदि को सुरक्षित तरीके से चलाने और डाटा जुटाने में मदद करेंगे। तिहान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के साइबर फिजिकल सिस्टम्स मिशन के तहत बनाया गया एक बड़ा शोध केंद्र है, जो ऑटोनॉमस तकनीकों के विकास पर काम करता है। एमओयू के दौरान डीएमआरसी की ओर से सलाहकार (आर एंड डी) शोभन चौधरी और आईआईटी हैदराबाद के तिहान के हब एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. संतोष रेड्डी ने साइन किया। इस अवसर पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, निदेशक मनुज सिंघल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आईआईटी हैदराबाद से प्रोफेसर मल्ला रेड्डी और प्रो. पी. राजलक्ष्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 06:38 IST
सुरक्षित-स्मार्ट होगा सफर..: DMRC और TiHAN मिलकर बनाएंगे भविष्य की तकनीक, दोनों संस्थानों के बीच एमओयू #CityStates #DelhiNcr #TihanIitHyderabad #TihanIit #DmrcAndTihan #Dmrc #SubahSamachar
