Tamil Nadu: 'हम आतंकी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें', गवर्नर को धमकाने वाले नेता को डीएमके ने सस्पेंड किया

तमिलनाडु के राज्यपाल के उपसचिव ने राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ अपमानजनक भाषण के लिए सत्तारूढ़ डीएमके जनसभा अध्यक्ष शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में राज्यपाल को धमकी देने का आरोप लगाया गया है। जानें क्या है मामला दरअसतमिलनाडु में इन दिनों एमके स्टालिन सरकार और राज्यपाल आरएन रवि के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है।डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने कहा कि अगर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि अपने विधानसभा भाषण में अंबेडकर का नाम लेने से इनकार करते हैं, तो क्या मुझे उन पर हमला करने का अधिकार नहीं है यदि आप (सरकार) सरकार द्वारा दिए गए भाषण को नहीं पढ़ते हैं, तो कश्मीर जाओ और हम आतंकवादी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें। डीएमके पर भाजपा का हमला राज्यपाल के लिए डीएमके नेताओं की विवादित टिप्पणी पर तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायण थिरुपति ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह डीएमके की संस्कृति रही है। पिछले 60 वर्षों से वे सिर्फ गंदी भाषा और गंदी राजनीति का प्रयोग कर रहे हैं। यह डीएमके के डीएनए में ही है। राजभवन और भाजपा ने अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी तमिलनाडु राजभवन और भाजपा ने राज्यपाल आरएन रवि को निशाना बनाते हुए 'अपमानजनक और डराने वाले' भाषण के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक के एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस मेंअलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। राजभवन ने चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल को दी अपनी शिकायत में कहा कि शिवाजी कृष्णमूर्ति नाम के एक व्यक्ति का एक वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है, जिसमें वह राज्यपाल रवि के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिवाजी कृष्णमूर्ति डीएमके के वक्ता हैं। राज्यपाल कार्यालय ने पुलिस को वीडियो क्लिप की एक प्रति उपलब्ध कराते हुए कहा कि कृष्णमूर्ति ने वीडियो फुटेज में रवि के खिलाफ 'अभद्र, अपमानजनक, और डराने वाली भाषा' का इस्तेमाल किया है। डीएमकेने शिवाजी कृष्णमूर्ति को निलंबित किया तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के संबंध में उनकी टिप्पणी से संबंधित पार्टी की गैरकानूनी गतिविधियों के लिए डीएमके ने शिवाजी कृष्णमूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 11:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National Dmk



Tamil Nadu: 'हम आतंकी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें', गवर्नर को धमकाने वाले नेता को डीएमके ने सस्पेंड किया #IndiaNews #National #Dmk #SubahSamachar