Bareilly News: ओपन इंटरनेशनल कुकीवॉन के विजेताओं को डीएम करेंगे पुरस्कृत
बरेली। अंतरराष्ट्रीय ओपन कुकीवॉन कप प्रतियोगिता में जीत कर लौटे विजेताओं को डीएम प्रति विजेता को पांच-पांच हजार रुपये की राशि इनाम में देंगे। प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 12 अक्तूबर तक केडी जाधव इंडोर हॉल, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में हुआ। इसमें जिले के 14 खिलाड़ियों ने पदक जीते। मंगलवार को सभी विजेताओं से डीएम अविनाश सिंह ने मुलाकात कर इनाम देने की घोषणा की।जिलाधिकारी ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास की बात कहकर सभी को शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया। डीएम ने पदक विजेताओं में अधिकांश बेटियों के होने पर प्रसन्नता जताई। साथ ही सभी बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सीखने को कहा। सभी पदक विजेताओं को पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया। पदक विजेताओं में माही गंगवार तीन पदक, निशु भारद्वाज एक रजत, शुभम रौतेला एक रजत, अद्वित श्रीवास्तव एक स्वर्ण, करण कुमार कनौजिया दो स्वर्ण, रजत, भानु प्रताप सिंह एक स्वर्ण, रजत, सांची सिंह ने स्वर्ण, माधुरी स्वर्ण, कांस्य, आरोही ने रजत, परिक्रमा ने रजत, जोया खान ने रजत, साजात ने रजत, तवेज कुमार ने स्वर्ण, रूप ने रजत और कांस्य जीते। इस अवसर पर कोच मो. अकमल खान, साक्षी बोरा और जगमोहन पटेल के प्रशिक्षण की सराहना की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:51 IST
Bareilly News: ओपन इंटरनेशनल कुकीवॉन के विजेताओं को डीएम करेंगे पुरस्कृत #DMToRewardWinnersOfOpenInternationalKukiwon #SubahSamachar