जिले में नई पहल: मंडल का पहला जिला बना कुशीनगर, DM ने लागू किया ड्रेस कोड; जींस-टीशर्ट में नहीं आ सकेंगे दफ्तर
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने राजस्व परिषद के कर्मचारियों के लिए जो ड्रेस कोड लागू है उसका अनुपालन करने हेतु कलेक्ट्रेट और तहसीलों के सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना कर्मचारी सुनिश्चित करें। ड्रेस का भुगतान भी जनपद स्तर से किया जाएगा। स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि रंग-बिरंगी वेशभूषा में कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित न हों। लेखपाल अमीन राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार , तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफेद शर्ट और ब्लेजर, नीला पैंट पहनना होगा और शर्ट पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा, जिससे उनकी पहचान आसानी हो सकेगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 10:02 IST
जिले में नई पहल: मंडल का पहला जिला बना कुशीनगर, DM ने लागू किया ड्रेस कोड; जींस-टीशर्ट में नहीं आ सकेंगे दफ्तर #CityStates #Kushinagar #KushinagarNews #KushinagarRevenueDepartment #KushinagarRevenueNews #DressCodeForKushinagarRevenueDepartment #KushinagarUpdateNews #SubahSamachar