Mau News: डीएम ने निर्माणाधीन लघु सेतु का किया निरीक्षण

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने घोसी में इमिलियाघाट स्थित सरयू नदी पर निर्माणाधीन लघु सेतु के हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदारों को तय समय सीमा में इसे पूरा करने का निर्देश दिया। मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी अरुण कुमार निर्माणाधीन लघु सेतु, पहुंच मार्ग पर पहुंचे और हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर पूरी जानकारी हासिल की। बताया गया कि परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 137.93 लाख रुपए है, जिसके तहत छोटी सरयू नदी पर 18 मीटर लंबे लघु सेतु का निर्माण कार्य के साथ ही 215 मीटर अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं 85 मीटर पहुंच मार्ग बनाया जाना है। परियोजना पूर्ण होने से डेराघाट गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। परियोजना पर एक अक्तूूबर 2022 से कार्य शुरू किया गया जबकि इसे अप्रैल 2023 में पूरा किया जाना है। लेकिन अभी तक केवल 25 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है। जिलाधिकरी ने बेहद धीमी गति से कार्य किए जाने पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) को निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए इसे समय से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि आवश्यकता हो तो मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: डीएम ने निर्माणाधीन लघु सेतु का किया निरीक्षण #MauNews #DMInspectedTheMinorBridgeUnderConstruction #SubahSamachar