Deoria News: बीएसए, तहसीलदार, बीडीओ सहित 11 अधिकारियों के वेतन पर रोक

बीएसए, तहसीलदार, बीडीओ सहित 11 अधिकारियों के वेतन पर रोकआईजीआरएस संदर्भ डिफॉल्टर की श्रेणी में आने पर डीएम ने की कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आईजीआरएस पर आने वाली जन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त अख्तियार किया है। उन्होंने बीएसए, दो तहसीलदारों व तीन खंड विकास अधिकारियों सहित 11 अधिकारियों के दिसंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त मुख्यमंत्री संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन संदर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा की। इसमें तथ्य सामने आया कि 11 अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का एक, तहसीलदार सलेमपुर, खंड विकास अधिकारी देवरिया का एक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरा बरहज का एक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सलेमपुर का दो, एडीओ पंचायत का एक, खंड विकास अधिकारी तरकुलवा का एक, खंड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना का एक, तहसीलदार भाटपार रानी का एक, बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक एवं एडीओ पंचायत का एक संदर्भ डिफॉल्टर की श्रेणी में आ चुका है। जिलाधिकारी ने इन सभी के दिसंबर माह के वेतन को अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। डीएम ने समस्त अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनसुनवाई से जुड़े प्रकरण का निस्तारण संबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करें। इसमें कोताही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: बीएसए, तहसीलदार, बीडीओ सहित 11 अधिकारियों के वेतन पर रोक #DmBarred11OfficersSalary #SubahSamachar