Moradabad News: देर रात एसएसपी के बंगले के पास बजाया डीजे, सीज
मुरादाबाद। एसएसपी आवास के पास शनिवार रात 11 बजे तेज आवाज में डीजे बजाना डीजे संचालक को महंगा पड़ गया। एसएसपी आवास से पहुंची शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने 1500 रुपये का चालान काटने के साथ ही वाहन सहित डीजे को जब्त करके सीज कर दिया। बरात चढ़त के दाैरान डीजे बजाया जा रहा था। दिल्ली के फरीदाबाद से सिविल लाइंस क्षेत्र में बरात आई थी। बरात में चढ़त के दाैरान शनिवार की रात करीब 11 बजे डीजे बजाते हुए चालक एसएसपी आवास वाली गली घुस गया। डीजे की कानफाेड़ू आवाज से आसपास के लोग परेशान हो गए। एसएसपी आवास से फोन पहुंचने के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना फोर्स के साथ माैके पर पहुंचे और डीजे बंद कराया। पूछताछ में पता चला कि डीजे संचालक अमरोहा जिले के गजरौला का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया कि वर पक्ष के लोगों ने उसे रात 11 बजे के बाद डीजे बजाने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रात दस बजे के बाद डीजे बजाना दंडनीय अपराध है। पुलिस ने डीजे जब्त करने के साथ ही 1500 रुपये का चालान काट दिया। डीजे मालिक वाहन छुड़ाने के लिए रविवार को थाने के चक्कर लगाता रहा। डीजे मालिक ने बताया कि रविवार और सोमवार को उसकी बुकिंग थी। पुलिस कार्रवाई से काफी नुकसान हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
Moradabad News: देर रात एसएसपी के बंगले के पास बजाया डीजे, सीज #DJPlayedLateNightNearSSP'sBungalow #Seized #SubahSamachar