दीपावली: सुगंधित फूलों, दीपों से दमकेगा विश्वनाथ धाम; मां अन्नपूर्णा को 14 क्विंटल मिठाइयों आदि का 56 भोग
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में इस बार छह दिवसीय दीप ज्योति पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों के धाम की सुगंधित आभा बिखरेगी। जो भक्तों को अपूर्व अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव कराएगी। गुरुवार से साज-सज्जा के कार्य शुरू हो जाएंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि रंग-बिरंगे सुगंधित पुष्पों से धाम परिसर सजाया जाएगा। बाबा दरबार में छह दिनों तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान होंगे। धनतेरस के दिन से धाम स्थित मां अन्नपूर्णा का दरबार में आकर्षक सजावट होगी। मां भक्तों पर दोनों हाथों से दो दिनों तक अपना खजाना लुटाएंगी तो दीपावली के दिन दीप मालिकाओं से बाबा का परिसर जगमग होगा। मां अन्नपूर्णा व बाबा विश्वनाथ को अन्नकूट के दिन 14 क्विंटल मिष्ठान्न आदि से 56 भोग लगेगा। दीपावली के दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन मंदिर चौक में होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 22:58 IST
दीपावली: सुगंधित फूलों, दीपों से दमकेगा विश्वनाथ धाम; मां अन्नपूर्णा को 14 क्विंटल मिठाइयों आदि का 56 भोग #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
