दीपावली: घर पर इस मुहूर्त में करें पूजा, कार्यालय में यह समय होगा शुभ; जानिए इस बार कब होगी गोवर्धन पूजा
दिवाली का त्योहार आज मनाया जा रहा है। शुभ मुहूर्त में घरों-मंदिरों और प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से की जाएगी। अमावस्या तिथि का प्रारंभ 20 अक्तूबर को दिन में 03:44 बजे से होगा और समापन 21 अक्तूबर को शाम 05:54 बजे होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दीपावली के दिन प्रातः काल स्नान करके भगवान विष्णु के निमित्त दीपक प्रज्ज्वलित करें। दोपहर में पितरों के निर्मित यथाशक्ति दान दें और तर्पण करें। दीपावली की शाम शुभ लग्न में गणेश, लक्ष्मी और कुबेर भगवान का पूजन करें। महानिशिथ काल में महाकाली की पूजा करनी चाहिए। अलग-अलग पूजन के लिए शुभ मुहूर्त कुंभ लग्न- दोपहर 02:23 से 03:52 बजे (ऑफिस / व्यावसायिक स्थल में पूजा के लिए) प्रदोषकाल- शाम 05ः46 से 08:18 बजे तक दीपावली घर में पूजा के लिए वृषभ लग्न- शाम 07:08 से 09:03 बजे तक महानिशिथ काल- रात 11ः26 से 12ः16 बजे तक (काली पूजा हेतु) सिंह लग्न- देर रात 01:26 से 03:41 बजे तक (साधना और सिद्धि हेतु)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 08:26 IST
दीपावली: घर पर इस मुहूर्त में करें पूजा, कार्यालय में यह समय होगा शुभ; जानिए इस बार कब होगी गोवर्धन पूजा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DiwaliAuspiciousTime #WhenToCelebrateDiwali #WhenIsBhaiDooj #SubahSamachar