तस्वीरों में देखें काशी की दिवाली: 18 करोड़ के झालर जले, 12 करोड़ के पटाखे; शिव की नगरी में श्रीराम का स्वागत
Diwali in Varanasi:दीपैः अलंकृतं गृहं, हर्षैः अलंकृतं मनः। यानी घर दीपों से सजे और मन खुशियों से। इसी भाव के साथ शिव की नगरी काशी में दीपों का उत्सव मनाया गया। बाबा विश्वनाथ के आंगन से काशी के घर-घर के आंगन तक उतरे दीपों के प्रकाश ने हर किसी का तम हर लिया। लगातार दूसरे साल श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां लक्ष्मी के पूजन के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हुई। धाम में 11 हजार से ज्यादा दीप जलाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 08:26 IST
तस्वीरों में देखें काशी की दिवाली: 18 करोड़ के झालर जले, 12 करोड़ के पटाखे; शिव की नगरी में श्रीराम का स्वागत #CityStates #Varanasi #Diwali2025 #KashiVishwanath #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar