AMU: पहली बार आज होगी आतिशबाजी, 2100 दीपों से जगमगाएगा एनआरएससी क्लब, बटेंगे 21 किलो लड्डू

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट सेंटर (एनआरएससी क्लब) 2100 दीपों से जगमगाएगा। आज शाम 4:30 बजे भव्य कार्यक्रम होगा। इस दौरान जमकर आतिशबाजी होगी। 21 किलो लड्डू बंटेंगे। इंतजामिया से अनुमति मिलने के बाद यूनिवर्सिटी के एनआरएससी क्लब में दिवाली कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसमें यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि क्लब में 2100 दीप जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा, जब इंतजामिया ने पूरी तरह से दिवाली कार्यक्रम मनाने के लिए अनुमति दी है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नईमा खातून को भी आमंत्रित करेंगे। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि क्लब में दिवाली कार्यक्रम की अनुमति दी गई है। छात्र अपने स्तर से कार्यक्रम कर रहे हैं। यहां यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। बता दें कि छात्र नेता अखिल कौशल ने क्लब में दीपोत्सव, आतिशबाजी और मिठाई बांटने के लिए कुलपति को पत्र लिखा था। इससे पहले क्लब में होली पर रंग खेलने के लिए छात्रों ने अनुमति मांगी थी। इसके लिए खूब हंगामा भी हुआ था। बाद में इंतजामिया को रंग खेलने के लिए अनुमति देनी पड़ी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: पहली बार आज होगी आतिशबाजी, 2100 दीपों से जगमगाएगा एनआरएससी क्लब, बटेंगे 21 किलो लड्डू #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Diwali #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #NrscClubAmu #AligarhNews #SubahSamachar