Diwali 2025 Live: देशभर में दिवाली आज, जानिए लक्ष्मी पूजन विधि, मुहूर्त और मंत्र
दिवाली 2025 रौशनी और उमंगों का पर्व दिवाली 20 अक्तूबर 2025 को मनाया जा रहा है। यह कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास से अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से यह पर्व दीपों के उत्सव यानी दिवाली के रूप में मनाया जाता है। यह न केवल रौशनी का पर्व है बल्कि दिवाली प्रेम, आनंद और नई शुरुआत का प्रतीक भी होती हैं। मान्यता है कि यह दिन सभी के जीवन में नई उम्मीदें, सकारात्मक ऊर्जा और प्रकाश को लेकर आता है। इसलिए इस दिन घरों से लेकर मंदिरों में धन की देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधानपूर्वक पूजा की जाती है। इससे घर में सुख-समृद्धि, सौभाग्य, प्रेम तथा यश-वैभव बना रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 06:23 IST
Diwali 2025 Live: देशभर में दिवाली आज, जानिए लक्ष्मी पूजन विधि, मुहूर्त और मंत्र #Festivals #National #Diwali2025 #Diwali2025LaxmiPujan #Deepawali2025 #Diwali2025LakshmiPujaShubhMuhurat #Diwali2025PujaVidhiLive #Deepawali2025PujaSamagri #Deepawali2025ShubhMuhurat #Diwali2025KabHai #SubahSamachar