दिवाली पर इस बार बन रहा हंस महापुरुष राजयोग, जानें लक्ष्मी पूजन मुहूर्त और किन राशियों को होगा लाभ
Hans Mahapurush Rajyog benefits:दीवाली सनातन धर्म का एक अत्यंत पावन और प्रमुख पर्व है। यह हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है और मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर पूरे नगर को रोशनी से सजाया था, तभी से दीपावली दीपों और रोशनी का पर्व बन गया। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, राम दरबार और कुबेर देवता की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, ताकि घर में धन, सुख और समृद्धि का वास हो। Diwali 2025 Upay:दीपावली पर दीए के नीचे रखें ये खास वस्तु, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा दिवाली केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे कालरात्रि भी कहा जाता है, जो तंत्र साधना और विशेष उपायों की सिद्धि के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। 2025 में दिवाली 20 अक्तूबर को मनाई जाएगी और इस दिन हंस महापुरुष राजयोग का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जो व्यक्ति इस दिन शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करता है, उसके जीवन में सुख-शांति और वैभव स्थायी रूप से बना रहता है। Diwali 2025 Puja Samagri:धन, समृद्धि और शुभता चाहिए दिवाली की पूजा में इन जरूरी चीजों को न करें नजरअंदाज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 09:08 IST
दिवाली पर इस बार बन रहा हंस महापुरुष राजयोग, जानें लक्ष्मी पूजन मुहूर्त और किन राशियों को होगा लाभ #Predictions #National #Diwali2025HansMahapurushRajyog #Diwali2025LakshmiPujaMuhurat #Diwali2025Rajyog #HansMahapurushRajyogBenefits #Diwali2025Astrology #Diwali2025LuckyZodiacSigns #LakshmiPuja2025Timing #Diwali2025AuspiciousMuhurat #SubahSamachar