Diwali 2025 Upay: दीपावली पर दीए के नीचे रखें ये खास वस्तु, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Diwali 2025 Upay: दिवाली हिंदू धर्म के सबसे शुभ और मुख्य त्योहारों में से एक है। यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की जीत का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस रात देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर आती हैं और वहां धन, सौभाग्य व खुशहाली का वरदान देती हैं। कहा जाता है कि यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो मां लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं और अपार समृद्धि का आशीर्वाद देली हैं। Diwali 2025:दिवाली पर घी या तेल किसका दीपक जलाना है शुभ Diwali 2025:दिवाली की तारीख को लेकर न हो कन्फ्यूज, यहां जानें धनतेरस से भाई-दूज की डेट और शुभ मूहर्त मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का खास उपाय वैदिक परंपराओं के अनुसार दीपक को सीधे फर्श पर नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि यदि दीपक के नीचे कोई पवित्र वस्तु रखी जाए, तो इससे देवी लक्ष्मी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। ऐसा करने से घर में सुख-शांति, सफलता और समृद्धि का वास होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diwali 2025 Upay: दीपावली पर दीए के नीचे रखें ये खास वस्तु, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा #Festivals #National #Diwali2025 #SimpleDiwaliTips #DiwaliUpay #SubahSamachar