Uttarakhand: त्योहारी सीजन; हरिद्वार में आठ दिन का विशेष यातायात प्लान जारी, 17 से 24 अक्तूबर तक रहेगा प्रभावी

दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार शहर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है। 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक पूरे आठ दिन शहर में नो-एंट्री, वन-वे और पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस ने आम जनता से त्योहार के दौरान निर्धारित मार्गों और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को इस यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। ज्वालापुर क्षेत्र में नो-एंट्री और पार्किंग व्यवस्था नो-एंट्री (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक): कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी और सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक भारी और लोडिंग वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पार्किंग स्थल: बीएचईएल, सिंहद्वार-आर्यनगर चौक, दुर्गा चौक और रानीपुर मोड़ से ज्वालापुर आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें ज्वालापुर इंटर कॉलेज, रेलवे स्टेशन पार्किंग, भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के बीच खाली स्थान, भाईचारा होटल के पास और डॉ. चंदेला अस्पताल के सामने पार्किंग स्थल शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: त्योहारी सीजन; हरिद्वार में आठ दिन का विशेष यातायात प्लान जारी, 17 से 24 अक्तूबर तक रहेगा प्रभावी #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Diwali2025 #FestiveSeason #TrafficPlan #UttarakhandNews #SubahSamachar