एक दिवाली ऐसी भी: कहीं कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों के साथ मनाई खुशियां, कहीं अस्पताल में जगमगाई रोशनी
चंडीगढ़ में आज दिवाली की धूम है। ज्यादातर लोग अपने घरों को रोशनी से सजा रहे थे तब सेक्टर-40 निवासी समाजसेवी जेके बेदी ने दिवाली की शुरुआत मानवता की सेवा से की। उन्होंने अपनी पत्नी और भाई के साथ सेक्टर-47 स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर वहां रह रहे 50 परिवारों को गर्म कपड़े, बिस्किट, टूथपेस्ट, टूथब्रश और अन्य जरूरी सामान वितरित किए। बेदी ने कहा कि हर कोई अपने घर में दिवाली मनाता है लेकिन असली खुशी तो तब है जब किसी और के घर में भी रोशनी पहुंचाई जाए। बेदी ने बताया कि उन्होंने पहले आश्रम में जाकर यह जाना कि वहां रह रहे परिवारों को किन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है। जब उन्हें पता चला कि लोगों के पास सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े और बिस्तर नहीं हैं, तो उन्होंने 50 डबल बेड कंबल और जुराबें वितरित कीं। इसके साथ ही सभी परिवारों को टूथपेस्ट, टूथब्रश और बड़ा बिस्किट पैकेट भी दिया गया। सेवा करने से आत्मिक खुशी मिलती है बेदी ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही उनका जीवन उद्देश्य है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जो विद्यार्थी या परिवार जरूरतमंद हैं, उनकी यथासंभव सहायता की जाए। इस सेवा से आत्मिक संतोष और खुशी दोनों मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि अब वे कुष्ठ आश्रम के मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भी करवाएंगे ताकि वहां के लोग अच्छे वातावरण में पूजा-पाठ कर सकें। बेदी ने कहा कि दिवाली केवल अपने घरों में दीप जलाने का त्योहार नहीं बल्कि दूसरों के जीवन में भी रोशनी भरने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी खुशी का थोड़ा हिस्सा किसी जरूरतमंद के साथ बांटे तो समाज में कोई अंधेरा न रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:22 IST
एक दिवाली ऐसी भी: कहीं कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों के साथ मनाई खुशियां, कहीं अस्पताल में जगमगाई रोशनी #CityStates #Chandigarh #Diwali2025 #DiwaliInChandigarh #SubahSamachar
