Rudraprayag News: केदारघाटी के दूरस्थ गांव तोषी की दिव्य ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की

फोटो गुप्तकाशी। केदारघाटी के सबसे दूरस्थ गांव तोषी की दिव्या रावत ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव का नाम रोशन किया है। अब दिव्या हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जॉलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई करेगी। केदारनाथ विधायक सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी। जगत सिंह रावत और विनीता देवी की दो संतानों में सबसे बड़ी बेटी दिव्या ने जूनियर से माध्यमिक तक की पढ़ाई गुप्तकाशी से की। डॉ. जैक्सवीन पब्लिक इंटर कॉलेज से वर्ष 2023 में इंटर की पढ़ाई के बाद छात्रा ने एक वर्ष देहरादून में मेडिकल की कोचिंग ली। एक वर्ष के कठिन परिश्रम से पहले ही उसने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। दिव्या का एमबीबीएस में चयन हो गया। अब वह हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जॉलीग्रांट से एमबीबीएस करेगी। जैक्सवीन स्कूल के प्रधानाचार्य लखपत राणा ने बताया कि छात्रा की यह उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा है। जल्द ही विद्यालय स्तर पर छात्रा को सम्मानित किया जाएगा। वहीं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, जिपं सदस्य अमित मैखंडी ने भी छात्रा को बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: केदारघाटी के दूरस्थ गांव तोषी की दिव्य ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की #DivyaFromToshi #ARemoteVillageInKedarValley #ClearedTheNEETExam #SubahSamachar