Pauri News: डीएम ने जयहरीखाल के कांडाखाल गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

डीएम ने जयहरीखाल के कांडाखाल गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएंसरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने दिए समस्याओं के निस्तारण के निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीडीएम ने जयहरीखाल के कांडाखाल गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएंसतपुली/कोटद्वार। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने विकासखंड जयहरीखाल की कौड़ियां पट्टी क्षेत्रांतर्गत काण्डाखाल गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।सोमवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में डीएम ने ग्राम पंचायत काण्डा मल्ला की सड़क समस्या पर लोनिवि लैंसडौन एवं राजस्व अधिकारियों को सतपुली–काण्डाखाल–सिसल्डी ग्राम पंचायत मोटर मार्ग का संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान काण्डा तल्ला की भूमा देवी ने अपने जीर्ण-शीर्ण आवासीय भवन की समस्या बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रस्तावित सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। गांव की महिलाओं से उनकी आजीविका को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को मनरेगा योजनाओं में प्रस्तावित करने को कहा। डीएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र काण्डाखाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आपात स्थिति में तत्काल उपचार के लिए जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रखने को कहा।डीएम ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करने, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने, एएनएम को क्षेत्र में भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं से संवाद बनाए रखने, गर्भवती महिलाओं की सतत निगरानी करने, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी जयहरीखाल रवि सैनी, ग्राम प्रधान संजू देवी, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।.फोटो समाचारजारीचंद्रमोहन शुक्ला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: डीएम ने जयहरीखाल के कांडाखाल गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं #DistrictMagistrateListenedToVillagers'Problems #SubahSamachar