Rewari News: जिलास्तरीय बास्केटबॉल के विजेता विद्यार्थी सम्मानित

रेवाड़ी। गांव ततारपुर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के खिलाड़ी अब राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद मेहता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राएं अंशु और साक्षी का चयन राज्यस्तरीय टीम में हो चुका है जबकि अंडर-19 आयु वर्ग में चयन होना शेष है। उन्होंने बताया कि इस जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-17 आयु वर्ग में अंशु व साक्षी प्रथम, अंडर-19 वर्ग में विनिका व वंदना, खुशबू प्रथम व अंडर-14 वर्ग में यशिका, यशु व प्रकृति दूसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले सुनील डीपी, अशोक डीपी और कोच रविंद्र को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों अशोक, राजकुमार, रवि, मनोज, विजेंद्र, सुदेश, नीतू गुप्ता, पूनम, मनजीत, रेनु, सरिता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 22:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rewari News: जिलास्तरीय बास्केटबॉल के विजेता विद्यार्थी सम्मानित #News #SubahSamachar