Shamli News: डेंगू से मुक्त हुआ जिला, अब कोरोना की होगी निगरानी

- 24 सैंपलों की एलाइजा जांच में किसी मरीज में डेंगू की नहीं हुई पुष्टि- एक साल में 426 सैंपलों की एलाइजा जांच में 92 मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टिसंवाद न्यूज एजेंसीशामली। स्वास्थ्य विभाग की नजर में अब जिला डेंगू से मुक्त हो गया है। सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से मिली 24 सैंपलों की एलाइजा जांच की रिपोर्ट में डेंगूू का नया केस नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू की एलाइजा जांच के लिए सैंपल नहीं लेगा। विभाग का अब पूरा फोकस कोरोना संक्रमण पर रहेगा। जिले में 426 सैंपलों की एलाइजा जांच में 92 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।दिसंबर माह की शुरूआत में ठंड बढ़नी शुरू हो गई थी। इसके बाद भी डेंगू के चार केस सामने आए थे। डेंगू के नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी माह के पहले सप्ताह में लक्षण वाले 24 मरीजों के सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए सहारनपुर मेडिकल भेजे गए थे। सहारनपुर मेडिकल से मिली एलाइजा जांच रिपोर्ट में किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। डेंगू का नया केस न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले को डेंगू से मुक्त होना मान लिया है। विभाग का मानना है कि जनवरी में जिस तरह से ठंड बढ़ रही है, उसमें लार्वा ब्रीडिंग होने की गुंजाइश बहुत कम होती है। इसलिए अब विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डेंगू की एलाइजा जांच के लिए सैंपल लेने की जरूरत नहीं है। जिले में जनवरी 2022 से लेकर अब तक डेंगू के लक्षण वाले 426 मरीजों की एलाइजा जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं। इनमें 92 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। 2021 में जिले में रिकार्ड 300 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। अब स्वास्थ्य विभाग का फोकस कोरोना संक्रमण पर रहेगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि एलाइजा जांच के लिए सहारनपुर भेजे गए 24 सैंपलों में डेंगू का कोई नया केस नहीं मिला है। अब विभाग की नजर कोरोना संक्रमण पर रहेगी। हालांकि अभी जिले मेें कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: डेंगू से मुक्त हुआ जिला, अब कोरोना की होगी निगरानी #DistrictFreedFromDengue #NowCoronaWillBeMonitored #SubahSamachar