Firozabad News: जिला ब्राह्मण महासभा ने जलाई दीपमालिका
फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में जिला ब्राह्मण महासभा के कार्यालय रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर पर दिवाली एवं धनतेरस के मौके पर एक हजार दीपकों को जलाया गया। इस दौरान भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी की आराधना की गई। सभी से दिवाली के त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा,प्रदीप शर्मा गुड्डा (महानगर अध्यक्ष),लवली मिश्रा,लक्ष्मी उपाध्याय,नीमा उपाध्याय आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:53 IST
Read More:
District Brahmin Mahasabha lit lamps
Firozabad News: जिला ब्राह्मण महासभा ने जलाई दीपमालिका #DistrictBrahminMahasabhaLitLamps #SubahSamachar
