Nainital News: आरोपी को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं का पैनल बनाएगा जिला बार
नैनीताल। बालिका से हुए दुष्कर्म के बाद अधिवक्ताओं में उबाल आ गया। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष भगवत प्रसाद व सचिव दीपक रुवाली के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायालय में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वह नारेबाजी करते हुए रैमजे बाजार, तल्लीताल से होते हुए डांठ पहुंचे।गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन में अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने कहा कि इस घटना ने समाज को शर्मसार किया है। अधिवक्ता समाज भी इससे आहत है और इसकी निंदा करते हैं। सचिव दीपक रुवाली ने कहा कि जिला बार इस मामले की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं का एक पैनल बनाया जाएगा। पैनल बालिका की ओर से पैरवी करेगा। इस मामले का ट्रायल नैनीताल में किया जाए। मंजू कोटलिया ने प्रशासन से शहर में बाहरी लोगों का सत्यापन कराने की मांग उठाई। कहाए पात्र लोगों को ही यहां रहने दिया जाए। इसमें दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:19 IST
Nainital News: आरोपी को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं का पैनल बनाएगा जिला बार #DistrictBarWillFormAPanelOfAdvocatesToGetJusticeForTheAccused #SubahSamachar