Lalitpur News: धार्मिक स्थल पर स्वामित्व को लेकर विवाद, चौकीदार को पीटा

ललितपुर। धार्मिक स्थल पर स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा चौकीदार के साथ मारपीट की गई। इसके बाद धार्मिक स्थल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं तहसीलदार सदर की मौजूदगी में पुलिस ने धार्मिक स्थल पर लगे ताले को खुलवाया। शहर के मोहल्ला तालाबपुरा स्थित धनुषधारी महाराज गहोई सेवा समिति द्वारा गहोई दिवस पर आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रम की तैयारियां तालाबपुरा में स्थित धार्मिक स्थल पर की जा रही हैं। इस धार्मिक स्थल के स्वामित्व को लेकर विवाद हो गया। रविवार को मोहल्ले के चार लोग आए और धार्मिक स्थल के चौकीदार के साथ मारपीट कर उसे बाहर निकालते हुए दरवाजे पर ताला लगा दिया। जब लोगों ने विरोध किया तो उनके साथ आरोपियों ने गालीगलौज कर धमकी दी। इस पर गहोई समाज के लोग शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। यहां पर दूसरा पक्ष भी आ गया। दो पक्षों में विवाद होने और धार्मिक स्थल पर ताला डालने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर पहुंचे। तहसीलदार सदर के समक्ष दोनों पक्षों ने धार्मिक स्थल पर स्वामित्व को लेकर अपने- अपने तर्क रखे। करीब दो से तीन घंटे तक यहां पर वार्ता चली। लेकिन नतीजा नहीं निकला तो कोतवाली पुलिस ने धनुषधारी महाराज गहोई सेवा समिति के अध्यक्ष शरद खैरा की तहरीर पर रामू चौबे पुत्र रामकृष्ण चौबे उर्फ फुल्लन, महेश चौबे पुत्र रामनारायण चौबे, रामबाबू निवासी निवासी तालाबपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने तहसीलदार सदर की मौजूदगी में मौके पर जाकर धार्मिक स्थल के दरवाजे पर लगाए गए तालों को खुलवाया। तालाबपुरा में स्थित धार्मिक स्थल पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। धार्मिक स्थल पर एक पक्ष द्वारा ताला लगा दिया गया था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संतोष सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Lalitpur News: धार्मिक स्थल पर स्वामित्व को लेकर विवाद, चौकीदार को पीटा #Crime #SubahSamachar