Damoh News: नगर पालिका में रात अंधेरे में दस्तावेज निकाल रहे थे कर्मचारी, भाजपा पार्षदों ने पकड़ा, बुलाई पुलिस

दमोह नगर पालिका में रविवार की रात 9 बजे अंधेरे में कुछ कर्मचारी कार्यालय में दस्तावेजों की खोजबीन कर रहे थे। इसकी भनक भाजपा के पार्षद और अन्य कर्मचारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इसके बाद विवाद शुरू हो गया और पुलिस को बुलाना पड़ा। भाजपा पार्षद का कहना था कि आखिर रात अंधेरे में ऐसे कौन से दस्तावेज निकाले जा रहे थे, जो दिन में नहीं निकाले जा सकते। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी पार्षद विजय जैन ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएमओ प्रदीप शर्मा के आदेश पर पुराने बिल बनाए जा रहे हैं, जबकि वह सागर में अटैच हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अवकाश को रात में ऑफिस खोलना संदेह पैदा करता है। जो कर्मचारी दस्तावेज निकाल रहे थे वह हड़ताल खत्म होने के बाद या फिर अगले दिन भी यह काम कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया। ये भी पढ़ें-MP के 20 जिलों के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिली सैलरी,डिप्टी CM ने दिया आश्वासन कर्मचारी बोले कल कोर्ट में पेशी है इस मामले में नगर पालिका के लेखा अधिकारी अजेंद्र सिंह ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि पूर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इमरान खान के मस्टर से जुड़े दस्तावेज कोर्ट में पेश करने हैं। सीएमओ ने 8 अप्रैल को इसका लिखित आदेश दिया था। हड़ताल के कारण वे पहले दस्तावेज नहीं निकाल पाए थे। इसलिए रात में आए हैं। विवाद बढ़ने पर कोतवाली पुलिस को बुलाया गया। टीआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कर्मचारियों को ऑफिस बंद करने का निर्देश दिया। टीआई ने कहा कि सभी काम नियमानुसार सोमवार को कार्यालय समय में ही किए जाए। इसके बाद विवाद शांत हो गया। ये भी पढ़ें-आईएएस डॉ. राहुल फटिंग को आज मिलेगा प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, नवाचारों के लिए होंगे सम्मानित बता दें इस समय दमोह नगर पालिका अखाड़ा बनी है। पहले सीएमओ प्रदीप शर्मा को स्याही पोती गई। उसके बाद सीएमओ की कार्यशैली के खिलाफ नगर पालिका कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी, जो शुक्रवार को खत्म हुई। उसी दिन तत्कालीन सीएमओ प्रदीप शर्मा को सागर अटैच कर दिया गया और अब रात के अंधेरे में फाइल निकाली जा रही थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 22:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: नगर पालिका में रात अंधेरे में दस्तावेज निकाल रहे थे कर्मचारी, भाजपा पार्षदों ने पकड़ा, बुलाई पुलिस #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNagarPalika #DocumentSearchAtNight #BjpCouncilorDispute #FormerCmoPradeepSharma #NagarPalikaStrike #NagarPalikaDispute #SubahSamachar