Chandigarh News: गुरुद्वारा साहिब पर कब्जे के लिए दो पक्षों में विवाद
-पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शांत किया मामला---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। कस्बा मजीठा के गांव रुमाणा चक्क में गुरुद्वारा साहिब पर कब्जे के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। तीस से अधिक लोग गुरुद्वारा परिसर में जबरदस्ती घुसे और कब्जे का प्रयास किया। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सतिंदर सिंह और संगत ने उनका विरोध किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। तनाव को देखते हुए तहसीलदार बेअंत सिंह भी मौके पर पहुंचे।ग्रंथी सतिंदर सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कहा कि कुछ लोग बाबा भगवान सिंह जालंधर वाले के इशारे पर गुरुद्वारे पर नाजायज कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव की संगत ने उनकी इस कोशिश को नाकाम किया। दूसरे पक्ष का कहना है कि बाबा दीदार सिंह की मृत्यु के बाद यह गुरुद्वारा बाबा भगवान सिंह के नाम पर चला गया था। उनका कहना है कि वे संगत की मदद से गुरुद्वारे का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं लेकिन ग्रंथी सतिंदर सिंह और उनके साथी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने संगत की सलाह से तय किया है कि अब गांव वाले ही निर्माण सेवा निभाएंगे। उनका दावा है कि वे कब्जे के नीयत से नहीं बल्कि गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे।डीएसपी इंद्रजीत सिंह के अनुसार दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद माहौल को शांत कराया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। प्रशासन की ओर से गुरुद्वारा से संबंधित माल रिकाॅर्ड की जांच की जा रही है। इसके बाद ही यह तय होगा कि गुरुद्वारा की मलकीयत किस की है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:38 IST
 
Chandigarh News: गुरुद्वारा साहिब पर कब्जे के लिए दो पक्षों में विवाद #DisputeBetweenTwoPartiesForPossessionOfGurdwaraSahib #SubahSamachar
