थप्पड़ कांड: पुलिस खंगाल रही वीडियो फुटेज, सड़क पर पार्किंग को लेकर हुआ था भाजपा नेता व महिला में विवाद

जबलपुर में सड़क पर चौपहिया वाहन खड़े करने की बात पर भाजपा नेता व एक महिला में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त कर लिया है। बता दें कि रामपुर स्थित जीआरसी मेस के सामने शरद चैहान का घर है। उनकी बेटी ख्याति चैहान ब्यूटीशियन है और उनकी शादी सेना में मेजर तन्मय अग्रवाल से हुई थी। महिला उदयपुर से अपने घर आई हुई थी। गुरुवार शाम महिला अपनी कार से बाजार गई थी। महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि लौटते समय उसने देखा कि घर के सामने भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा ने अपना चौपहिया वाहन खड़ा कर रखा है। उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कई बार हॉर्न बजाया। बावजूद भाजपा नेता ने अपने वाहन को नहीं हटाया। इसके बाद वह स्वयं उतरकर उनके पास गई और दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद भाजपा नेता ने उसे थप्पड़ मार दिया था। भाजपा नेता राममूर्ति मिश्रा ने बताया कि महिला का घर गली में है। महिला अपनी गाड़ी लेकर घर चली गई थी। इस बाद वह लौटी और उनसे विवाद करने लगी। महिला ने उनकी गाड़ी पंचर करने की धमकी दी और उन पर पानी भी फेंका था। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने थाने में की है। उन्होंने कहा है कि राजनीतिक छबि खराब करने के लिए उन पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है। सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि दोनों शिकायत को जांच में लिया गया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए गए हैं। जब्त फुटेज की जांच जारी है। फुटेज के आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




थप्पड़ कांड: पुलिस खंगाल रही वीडियो फुटेज, सड़क पर पार्किंग को लेकर हुआ था भाजपा नेता व महिला में विवाद #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar