UP: भीषण जाम में कार से बाइक टकराने पर हुआ ऐसा विवाद...हो गई फायरिंग, खेतों में भागकर बचाई जान

आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर बुधवार शाम को शादियों की वजह से लगे जाम में फंसी कार से बाइक टकराने पर विवाद हो गया। बाइक सवार तीन युवकों ने जाम से निकलने के बाद कार सवार चार दोस्तों पर तीन बार गोलियां चलाईं। कार सवारों ने खेतों में भागकर जान बचाई। सूचना पर आई पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग की, लेकिन हमलावरों का पता नहीं चला। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। टूंडला के गांव गढ़ी भगवंत के नितिन बघेल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। वह अपने साथियों हजरतपुर के साहिल, बसई मोहम्मदपुर के रोहन चौधरी व गढ़ी भगवंत के अभिषेक के साथ कार से एत्मादपुर के गांव गारापुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हाईवे स्थित आईओसी डिपो के पास जाम लगा था। कार निकालते समय पीछे से एक बाइक आ गई। इस पर 3 युवक सवार थे। वह आगे निकलने लगे। कार से बाइक टकरा गई। इस पर दोस्तों ने बाइक सवारों को टोका। इस पर विवाद हो गया। बाइक सवार गाली देते हुए आगे बढ़ने लगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: भीषण जाम में कार से बाइक टकराने पर हुआ ऐसा विवाद...हो गई फायरिंग, खेतों में भागकर बचाई जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #Firing #Car #Jam #Highway #UpNews #AgraNews #CrimeNews #फायरिंग #कार #जाम #SubahSamachar