डिजिटल करेंसी से अध्यात्म तक: ऑरोविल में विकास, डिजिटल मुद्रा व समग्र शिक्षा पर मंथन

ऑरोविल में डिजिटल करेंसी से अध्यात्म तक बृहस्पतिवार को विकास, डिजिटल मुद्रा और समग्र शिक्षा पर मंथन हुआ। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने ऑरोविल फाउंडेशन का दौरा किया। इस दौरान सतत विकास, डिजिटल मुद्रा नवाचार और समग्र शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान अरविंद और माताजी की आध्यात्मिक दृष्टि तथा ऑरोविल यूनिवर्सल टाउनशिप मास्टर प्लान के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया। ऑरोविल को वैश्विक मानव एकता के प्रयोग के रूप में विकसित करने की अवधारणा पर विशेष जोर दिया गया। डॉ. जयंती एस रवि, आईएएस, सचिव, ऑरोविल फाउंडेशन, वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुईं। संयुक्त सचिव रवि शंकर और डॉ. जयंती रवि के बीच सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) को लेकर महत्वपूर्ण रणनीतिक चर्चा हुई। डॉ. जयंती रवि ने बताया कि ऑरोविल, अपनी विशिष्ट अर्थव्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए सीबीडीसी के सिद्धांतों के अनुरूप एक स्थानीय डिजिटल वित्तीय प्रणाली विकसित करने की संभावनाओं पर कार्य कर रहा है। मातृमंदिर में ध्यान और अनुभूति प्रशासनिक बैठकों के पश्चात रवि शंकर और विभा चहल ने मातृमंदिर और उसके उद्यानों का भ्रमण किया। आंतरिक कक्ष में ध्यान के बाद रवि शंकर ने वहां की शांति और प्राकृतिक वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा, मातृमंदिर की शांति, उद्यानों की सुंदरता और प्राकृतिक ध्वनियां अद्भुत अनुभूति प्रदान करती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 04:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डिजिटल करेंसी से अध्यात्म तक: ऑरोविल में विकास, डिजिटल मुद्रा व समग्र शिक्षा पर मंथन #IndiaNews #National #Auroville #DigitalCurrency #Development #HolisticEducation #SubahSamachar