Noida News: ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल में साहित्य पर चर्चा

नोएडा(संवाद)। ग्यारहवें लिटरेरी फेस्टिवल में दूसरे दिन मारवाह स्टूडियो परिसर साहित्य, कला और संस्कृति के रंग में सराबोर रहा। देश -विदेश से आए विशिष्ट अतिथि, लेखक, संपादक और शिक्षाविदों ने छात्रों व आगंतुकों से संवाद कर साहित्य के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए। अध्यक्षता एएफटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. संदीप मारवाह ने की। कार्यक्रम के तीनों दिन नुक्कड़ नाटकों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा। इसी कड़ी में संगोष्ठी साहित्य क्या है, क्या लिखी गई हर चीज साहित्य मानी जाती है में प्रख्यात लेखक रवि धर, अरविंद मिश्रा, अवधेश सिंह, संजय चंद्रा, पवन माथुर, करण पुरी, लक्ष्मी वल्लूरी, डॉ एपीके राजपूत तथा सांस्कृतिक परामर्शदाता अल्फ्रेडो काल्डेरा और फेस्टिवल निदेशक सुशील भारती ने विचार रखे। स्टूडियो 1ए में अंतर्राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल का आयोजन हुआ तथा दीनदयाल उपाध्याय फोरम की जयंती पर पोस्टर लॉन्च किया गया। साथ ही आलोक शुक्ला की पुस्तक बघेलखंड की यात्रा चहुर की ओर तथा श्रेया कत्याल की अनंतता की राह पर का विमोचन तथा रेखाचित्र और चित्रकला प्रदर्शनी का उद्धाटन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल में साहित्य पर चर्चा #DiscussionOnLiteratureAtTheGlobalLiteraryFestival #SubahSamachar