Rishikesh News: सभासदों के साथ निकाय के विकास कार्याें पर की चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसीऋषिकेश। नगर पंचायत तपोवन कार्यालय परिसर में शहरी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवेलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत तपोवन अंतर्गत नई सीवर लाइन, मोबाइल टॉयलेट, डंपिंग ग्राउंड, स्ट्रीट लाइट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और साफ सफाई के उपकरण के संबंध समेत अन्य बुनियादी सेवाओं पर चर्चा की गई।नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य नगर क्षेत्र की जनसुविधाओं को सशक्त करना, स्वच्छ और हरित नगर की परिकल्पना को साकार करना, राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। निकाय अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने विकास परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने, नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने जनसहभागिता को बढ़ावा देने और शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। निकाय के सभासदों की ओर से अपने अपने वार्ड से सम्बंधित समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया। बैठक में सभासद ज्योति भंडारी, नरेंद्र कैंतरा, वीरेंद्र गुसाईं, आशा बिष्ट आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: सभासदों के साथ निकाय के विकास कार्याें पर की चर्चा #DiscussionOnDevelopmentWorkOfTheBodyWithTheCouncilors #SubahSamachar