बलरामपुर: ज्वैलरी चोरी मामले के आरोपी की मौत पर खुलासा, गंभीर बीमारियों से था पीड़ित उमेश सिंह
बलरामपुर में हाल ही में धनंजय ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले के एक अन्य आरोपी उमेश सिंह की मौत ने जिला मुख्यालय में तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी। अब पुलिस एवं प्रशासन की ओर से उमेश सिंह की बीमारी और उसके इलाज से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आई है, जिससे स्पष्ट हुआ है कि मृतक लंबे समय से गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। जानकारी के अनुसार, चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए उमेश सिंह को पुलिस थाना बलरामपुर ला रही थी, तभी रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिस द्वारा तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद शहर में आंशिक तनाव का माहौल बन गया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया। जांच के दौरान सामने आए दस्तावेजों के अनुसार, मृतक उमेश सिंह वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2025 तक कुल 34 बार अंबिकापुर और अन्य अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार करवा चुका था। चिकित्सीय रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि उमेश सिंह को सिकल सेल एनीमिया सहित कई अन्य गंभीर बीमारियां थीं, जिनका इलाज वह नियमित रूप से करवाता रहा था। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मृतक की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत होती है। फिलहाल मामले की संपूर्ण जांच मेडिकल और मजिस्ट्रियल स्तर पर कराई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की शंका या अफवाह की स्थिति न बने। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह पर विश्वास न करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:46 IST
बलरामपुर: ज्वैलरी चोरी मामले के आरोपी की मौत पर खुलासा, गंभीर बीमारियों से था पीड़ित उमेश सिंह #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurNews #BalrampurTodayNews #BalrampurNewsToday #SubahSamachar
