'IAS' गौरव ने दिए थे एक करोड़: बिहार चुनाव में खपने थे ये रुपये, मुकुंद ने ठूंस-ठूंसकर भर रखा था बैग में कैश
गोरखपुर स्टेशन पर करीब एक करोड़ रुपये के साथ पकड़े गए बिहार के रामचरण टोला, मोकामा (पटना) निवासी मुकुंद माधव ने पूछताछ में जीआरपी को उलझाने की कोशिश की। पहले उसने कहा कि रकम गोरखपुर के बरगदवा के रहने वाले एक आईएएस की है। फिर उसने खुद उसे फर्जी आईएएस बता दिया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिरकार बरगदवा के वे शातिर कौन हैं, जो बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी रकम खपाने की कोशिश कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:12 IST
'IAS' गौरव ने दिए थे एक करोड़: बिहार चुनाव में खपने थे ये रुपये, मुकुंद ने ठूंस-ठूंसकर भर रखा था बैग में कैश #CityStates #Gorakhpur #UpPolice #GorakhpurRailwayStation #BiharElection2025 #SubahSamachar
