Hathras: नहर-रजबहों में गिर रहा गंदा पानी, दूषित हो रहा गंगाजल, नगर पालिका ईओ सहित 30 लोगों को दिए नोटिस

हरिद्वार से करीब 300 किलोमीटर का सफर तय कर गंग नहर के जरिये हाथरस तक पहुंच रहा गंगाजल प्रदूषित हो रहा है। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बस्तियों और कॉलोनियों से मोटरों के जरिये गंदा पानी सीधे नहरों और रजबहों में छोड़ा जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग ने नगर पालिका के ईओ समेत 30 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें कुछ कॉलोनाइजर, फैक्टरी संचालक व आम लोग भी शामिल हैं। रजबहों में नाले-नालियों को खोलने वाले में मधुवन कॉलोनी, रोशन बिहार, आवास विकास कॉलोनी, वैष्णो धाम, सड़क का नगला, नगला कुवरजी, कछपुरा, पापरी, नवीपुर, और कलवारी, गणेश सिटी, सूर्य नगर,नगला टीका, नगला भोजा आदि क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार की हर की पौड़ी से निकलने वाली ऊपरी गंग नहर रुड़की, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर होते हुए माट ब्रांच नहर से जुड़ती है। इसके बाद यह जल हाथरस ब्रांच नहर में पहुंचता है। मथुरा जनपद में भूरे खां के पास से कटकर यह शाखा हाथरस की ओर आती है, जहां से बिसाना रजबहा व कोटा रोड के पास से गिजरौली रजबहा निकलते हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नहर में गंदा पानी छोड़े जाने पर पर्यावरणीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि नोटिस प्राप्त करने वाले व्यक्तियों ने निर्धारित समय में सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। रजबहों को प्रदूषित करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित 30 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इनसे तत्काल प्रदूषित पानी को नहर व रजबहों में गिरने से रोकने का इंतजाम करने के लिए कहा गया है।-चंद्रमौलि द्विवेदी, अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड हाथरस।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras: नहर-रजबहों में गिर रहा गंदा पानी, दूषित हो रहा गंगाजल, नगर पालिका ईओ सहित 30 लोगों को दिए नोटिस #CityStates #Hathras #DirtyWater #Gangajal #Canals #Drains #HathrasNews #HathrasNagarPalika #SinchaiVibhagHathras #SubahSamachar