Faridabad News: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर लगे कूड़े के ढेर से फैली गंदगी
स्कूल का दूसरा गेट बंद होने के कारण लोग फेंक देते हैं कूड़, बीमारियों का बढ़ा खतरासंवाद न्यूज एजेंसी पटौदी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बंद पड़े गेट के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इससे एक ओर बदबू फैल रही है तो दूसरी ओर बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। कूड़े का यह ढेर स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। प्रधानाचार्य अभय सिंह ने बताया कि स्कूल के दो गेट हैं जिनमें से एक गेट से छात्राएं आती-जाती हैं। वहीं, दूसरा गेट गुरुग्राम रोड की ओर है जो फिलहाल बंद पड़ा हुआ है। इस गेट का उपयोग स्कूल के कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों के दौरान किया जाता है लेकिन गेट अधिकतर समय बंद होने के कारण लोग कूड़ा फेंक देते है। यह कूड़ा काफी ज्यादा एकत्रित हो गया है। इससे स्कूल प्रबंधन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही क्षेत्र में भी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।प्रधानाचार्य का कहना है कि समस्या को लेकर नगर परिषद को दो-तीन बार लिखित शिकायत दे चुके हैं लेकिन पिछले छह माह से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब परिषद स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पटौदी विधायक बिमला चौधरी को भी मामले से अवगत कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। विद्यालय प्रशासन ने विधायक से मांग की है कि नगर परिषद को जल्द निर्देश दिए जाएं ताकि स्कूल के बाहर फैली गंदगी को हटाकर छात्रों व स्टाफ को स्वच्छ वातावरण मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के बाहर गंदगी और रेहड़ियों के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। नगर परिषद को इस मामले में तुरंत कदम उठाना चाहिए ताकि क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य का माहौल बना रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 17:14 IST
Faridabad News: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर लगे कूड़े के ढेर से फैली गंदगी #DirtSpreadFromTheGarbageHeapOutsideTheGovernmentGirlsSeniorSecondarySchool #SubahSamachar