Pintu Sengar murder case: दीनू और अरिदमन 200 मीटर दूर से देख रहे थे पिंटू सेंगर की हत्या का लाइव
बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का लाइव धीरज उर्फ दीनू उपाध्याय और अरिदमन सिंह 200 मीटर दूरी पर खड़े होकर देख रहे थे। उन्होंने पकड़े जाने से बचने के लिए मोबाइल फोन को दूसरी जगह छिपा दिया था, जबकि चारों शूटरों के गोलियां चलाते ही दोनों चुपचाप निकल गए। यह रिपोर्ट जाजमऊ पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत की गई चार्जशीट में लगाई है। चार्जशीट करीब 900 पन्नों की है, जिसमें 55 से 60 गवाहों के बयान, पोस्टमार्टम, फॉरेंसिक, सीडीआर की रिपोर्ट शामिल है। 20 जून 2020 को बसपा नेता पिंटू सेंगर की चार शूटरों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्हें भाजपा नेता चंद्रेश सिंह के घर के पास बुलाया था। पुलिस ने भाई धर्मेंद्र सिंह सेंगर की तहरीर पर 12 से अधिक नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में शूटर अहसान कुरैशी, सलमान बेग और मो. फैसल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चौथे आरोपी राशिद कालिया को झांसी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। हत्या के आरोप में मो. आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट, तौसीफ उर्फ कुक्कू, श्याम सुशील मिश्रा, तनवीर बादशाह, आमिर उर्फ बिच्छू, सफी हैदर, मो. असलम, मो. अयाज उर्फ टायसन, मनोज गुप्ता, वीरेंद्र पाल समेत अन्य लोग आरोपी बनाए गए थे। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर जावेद अहमद ने बताया कि हत्या के मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मंगलवार को प्रस्तुत की गई चार्जशीट में दीनू और अरिदमन सिंह के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं। पिंटू सेंगर का कारोबारी पार्टनर मनोज गुप्ता से विवाद चल रहा था। उसकी पंचायत के लिए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर जा रहे थे। इंस्पेक्टर जावेद अहमद के मुताबिक घटना के दिन दीनू उपाध्याय ने पिंटू सेंगर को कॉल कर चंद्रेश सिंह के घर पर बुलाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:04 IST
Pintu Sengar murder case: दीनू और अरिदमन 200 मीटर दूर से देख रहे थे पिंटू सेंगर की हत्या का लाइव #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #PintuSengarMurder #PintuSengarMurderCase #PintuSengar #KanpurNews #DinuUpadhyayKanpur #SubahSamachar