एमी अवॉर्ड्स में शानदार लुक से छाए दिलजीत दोसांझ, मगर अवॉर्ड के मामले में झोली रह गई खाली, फैंस निराश
53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में दिलजीत दोसांझ ने भले ही अपने शानदार लुक से महफिल लूट ली। मगर, अवॉर्ड के मामले में उनकी झोली खाली रह गई। एमी अवॉर्ड्स 2025 में एक्टर-सिंगर अवॉर्ड पाने से चूक गए। उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए नॉमिनेट किया गया था। दो श्रेणियों में मिला था नामांकन 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में दिलजीत दोसांझ को बायोग्राफिल ड्रामा 'अमर सिंह चमकीला' के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं, इसफिल्म को बेस्ट TV मिनी मूवी/मिनी सीरीज कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। मगर, दोनों ही कैटिगरी में फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाई। From the pind to the International Emmys red carpet, Chamkila shines on 🌟#InternationalEmmys #AmarSinghChamkila @diljitdosanjh #ImtiazAli pic.twitter.com/H3m9wpH8jRmdash; Netflix India (@NetflixIndia) November 25, 2025 अवॉर्ड नहीं मिलने पर फैंस निराश बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिलजीत दोसांझ की बजाय ओरिओल प्ला को 'आई, एडिक्ट' फिल्म के लिए मिला। वहीं, बेस्ट टीवी मिनी मूवी/मिनी सीरीज कैटिगरी में 'अमर सिंह चमकीला' की बजाय 'लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज' ने अवॉर्ड झटका। दोनों कैटेगरी में फिल्म को नॉमिनेशन मिलने पर फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इसे अवॉर्ड मिल सकता है, क्योंकि 'अमर सिंह चमकीला' को दुनियाभर में पसंद किया गया। मगर, दोनों श्रेणी में अवॉर्ड नहीं मिलने पर फैंस निराश हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:52 IST
एमी अवॉर्ड्स में शानदार लुक से छाए दिलजीत दोसांझ, मगर अवॉर्ड के मामले में झोली रह गई खाली, फैंस निराश #Entertainment #National #दिलजीतदोसांझ #DiljitDosanjh #एमीअवार्ड्स2025 #AmarSinghChamkilaMovie #SubahSamachar
