दिलजीत दोसांझ के एल्बम ऑरा का नया गाना चार्मर रिलीज, सान्या मल्होत्रा के ठुमकों ने दर्शकों का खींचा ध्यान
सान्या मल्होत्रा और दिलजीत दोसांझ का नया गाना "चार्मर" रिलीज हो चुका है। यह गाना गायक के नए एल्बम ऑरा का हिस्सा है। इस सॉन्ग के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री का डांस देखकर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। View this post on Instagram A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:21 IST
दिलजीत दोसांझ के एल्बम ऑरा का नया गाना चार्मर रिलीज, सान्या मल्होत्रा के ठुमकों ने दर्शकों का खींचा ध्यान #Bollywood #Entertainment #National #DiljitDosanjh #CharmerSongReleased #DiljitDosanjhAlbumAura #SubahSamachar