Himachal: दिग्विजय बोले- जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार का फैसला देर से आया, लेकिन दुरुस्त आया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार का फैसला भले ही देर से आया लेकिन दुरुस्त आया है। शुक्रवार को राज्यसभा सांसदों के एक दल का प्रतिनिधित्व करते अध्ययन प्रवास पर राजधानी शिमला पहुंचे सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि आतंकवाद से कांग्रेस ने कभी समझौता नहीं किया और ना ही करेंगे। केंद्र सख्त कार्रवाई करे, हम साथ हैं। शिक्षा विभाग की योजना की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित इनकी पार्टी के अधिकांश बड़े नेता जातीय जनगणना का विरोध करते रहे हैं। अब इन्हें सद्बुद्धि आई है, कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है। जब दिग्विजय सिंह से पूछा कि क्या बिहार चुनाव के लिए यह फैसला हुआ है तो वे बोले, हर दल अपने राजनीतिक हिसाब से फैसले लेता है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद में दृढ़ता से कहा कि मैं जनगणना करवाकर रहूंगा। अब केंद्र सरकार ने फैसला लिया है तो उसका हम स्वागत करते हैं। राहुल गांधी ने उन वर्गों का पक्ष रखा जो वंचित थे। संसद के अंदर और बाहर वंचित वर्गों के हित उठाने के लिए उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी का आभार भी जताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना की जितनी अधिक निंदा की जाए कम है। आतंकवादी गतिविधियों से लड़ने के लिए पूरा देश आज एक हो चुका है। कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी ने आतंकवाद से कभी समझौता नहीं किया है। पहलगाम मामला संवेदनशील है। कांग्रेस का मत साफ है हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। जो भी सख्त कार्रवाई केंद्र सरकार करेगी, हम उनके साथ हैं। शिक्षा विभाग की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की जानकारी देने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा के चेयरमैन के आदेश हैं कि इस प्रकार की बैठकों के फैसलों को पहले संसद में रखा जाना है। मीडिया में इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: दिग्विजय बोले- जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार का फैसला देर से आया, लेकिन दुरुस्त आया #CityStates #Shimla #DigvijaySinghStatement #SubahSamachar