Punjab: अटारी बॉर्डर पर मना गणतंत्र दिवस, DIG बोले- हम देश की अखंडता रखेंगे बरकरार

पंजाब के अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया।74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीआईजी बीएसएफ संजय गौड़ ने अटारी-वाघा सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान डीआईजी गौड़ ने कहा कि आज इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम देश की अखंडता को बरकरार रखेंगे और हम भारत की प्रथम सीमा पंक्ति होने के कारण आप सभी अपने घर और कार्यस्थल पर काम कीजिए और देश के प्रकृति में अपना सहयोग दें। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीआईजी बीएसएफ संजय गौड़ ने अटारी-वाघा सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। #RepublicDay pic.twitter.com/c1upkQTYDK — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: अटारी बॉर्डर पर मना गणतंत्र दिवस, DIG बोले- हम देश की अखंडता रखेंगे बरकरार #CityStates #Chandigarh #RepublicDay2023 #AttariBorder #AmritsarNews #Bsf #DigBsf #SubahSamachar