Noida News: पक्की सड़क न होने से बढ़ीं मुश्किलें

- फोटो –ईसराइल मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट खराब होने से क्षेत्र में रहता है अंधेरा-जलभराव व कीचड़ भरी सड़क पर चलना भी मुश्किल संवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। जेवर के बनी ईसराइल मोहल्ले से मंगरौली रोड की ओर बसे नए घरों के निवासी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। पक्की सड़क न होने से पूरा मार्ग कीचड़ से पटा हुआ है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से नालियों का गंदा पानी भी सीधे रास्तों पर बह रहा है। कच्चे रास्तों पर कीचड़ और बदबू से न केवल राहगीरों को दिक्कत हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में किसी तरह रास्ता पार किया जा सकता है लेकिन शाम ढलते ही मार्ग से गुजरना चुनाैतीपूर्ण होता है। क्योंकि मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अंधेरा छाया रहता है। पानी और कीचड़ से भरे रास्तों में लोगों को गिरने का डर सताता है। कई बार बच्चे और बुजुर्ग ठोकर खाकर गिर चुके हैं। अंधेरे के कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का भी खतरा बढ़ गया है। मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि रात के समय अंधेरी गलियों से गुजरने में असुरक्षित महसूस होता है। कई वारदातों के बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। समस्या को लेकर लोगों ने कई बार जिम्मेदार अफसरों को मांगपत्र सौंपा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। -

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पक्की सड़क न होने से बढ़ीं मुश्किलें #DifficultiesIncreasedDueToLackOfPavedRoad #SubahSamachar