Lehenga And Ghagra: लहंगा और घाघरा में क्या फर्क है ? खरीदने से पहले जान लें
Difference Between Lehenga and Ghaghra:शादी, त्योहार और पारंपरिक अवसरों पर महिलाएं अक्सर लहंगा पहनती हैं। लेकिन कई बार उनके लिए ये समझना मुश्किल हो जाता है कि क्या जिस आउटफिट को वो लहंगा समझकर लाई हैं, वो वाकई लहंगा है या फिर घाघरा है। जी हां, लहंगा और घाघरा में काफी अंतर होते हैं, लेकिन कई लोग इन्हें एक ही समझकर इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें किलहंगा और घाघरा दोनों ही भारतीय पारंपरिक परिधानों का हिस्सा हैं और महिलाओं की शान बढ़ाते हैं। लेकिन इन दोनों में ही काफी अंतर पाए जाते हैं। तो अगर आप भी शादी, फेस्टिवल या किसी इवेंट के लिए परफेक्ट आउटफिट चुनना चाहती हैं, तो पहले ये जानना जरूरी है कि कौन सा विकल्प आपके लिए सही रहेगा। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि लहंगा और घाघरा कैसे अलग हैं और कौन सा अवसर के लिए उपयुक्त है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:59 IST
Lehenga And Ghagra: लहंगा और घाघरा में क्या फर्क है ? खरीदने से पहले जान लें #Fashion #National #DifferenceBetweenLehengaAndGhaghra #SubahSamachar
