Panchkula News: सर्पदंश से गई जान, श्मशान में अंतिम संस्कार को नहीं बचा स्थान

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। बारिश व दरिया के पानी से गांवों में हुए जलभराव के कारण श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए स्थान नहीं बचा है। अमृतसर के रमदास कस्बे के गांव गग्गड़ में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई पर जल में डूबे श्मशन घाट के कारण उसका अंतिम संस्कार अपने गांव में नहीं हो सका।28 वर्षीय मनिंदर सिंह रात को घर पर सोया था। इस दौरान घर में घुसकर सांप ने उसे डंस लिया। परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की। लेकिन लगातार बारिश और सड़क मार्गों पर जलभराव के कारण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में देरी होने से युवक की मौत हो गई। मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। डाक्टरों ने पोस्टमार्टम कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए वापस गांव लाए। बाढ़ का पानी चारों तरफ फैला होने के कारण गांव का श्मशान पूरी तरह जलमग्न है। मृतक के परिजनों ने बताया गांव श्मशान में भी पानी भरा होने के कारण शव को दोबारा अमृतसर लाया गया। अमृतसर में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: सर्पदंश से गई जान, श्मशान में अंतिम संस्कार को नहीं बचा स्थान #DiedDueToSnakeBite #NoPlaceLeftForLastRitesInCrematorium #SubahSamachar