Bihar Results 2025: क्या बिहार विधानसभा चुनाव में भी चला 'मोदी फैक्टर', BJP का जनाधार बढ़ा; विपक्ष के दावे फेल

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का पटाक्षेप होने वाला है। एनडीए एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राज्य का सबसे बड़ा दल (सीटों के मामले में) बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने राज्य में बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ रैलियां भी। वहीं केंद्रीय सरकार की नीतियों से भी जनता काफी प्रभावित होती दिखी है। पीएम मोदी ने बिहार में करीब नौ जनसभाएं की और जनता से संवाद किया। पीएम मोदी ने चुनाव से पहलेमुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की75 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित किए, वहीं तमाम केंद्रीय योजनाओं से भी राज्य की जनता लाभान्वित हुई और इसका असर विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिला है। चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस की तमाम उन असफलताओं का जिक्र किया, जो अक्सर विपक्ष के गले की फांस बनती है। पीएम मोदी जंगलराज के दिनों को भी जनता को याद दिलाया और एनडीए सरकार की तमाम योजनाओं को भी गिनवाया। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संभाला मोर्चा बिहार में गृह मंत्री अमित शाह ने 30 से ज्यााद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 से ज्यादा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया। इस कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 30 से अधिक जनसभाएं संबोधित की। वहीं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बिहार में जमकर चुनाव प्रचार किया। सीएम योगी के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने करीब 18 जनसभाएं कीं। यह भी पढ़ें - Bihar Election Results 2025: नीतीश कुमार फिर बने महिलाओं के लाडले, आधी आबादी ने बदला बिहार चुनाव में खेल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Results 2025: क्या बिहार विधानसभा चुनाव में भी चला 'मोदी फैक्टर', BJP का जनाधार बढ़ा; विपक्ष के दावे फेल #IndiaNews #Election #National #BiharElection2025 #BiharElection2025Result #ElectionResultBihar #BiharElectionResult #BiharElectionResults2025 #ModiFactor #ElectionResults2025 #SubahSamachar