शादी से पहले विवाद: क्या पलाश मुछाल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया? वायरल चैट्स से मचा हंगामा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर- कंपोजर पलाश मुछालकी शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। तैयारियां पूरी थीं, मेहमान पहुंच चुके थे, लेकिन ठीक उसी समय शादी अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई। आधिकारिक वजह तो परिवारों की स्वास्थ्य आपात स्थिति बताई गई,लेकिन इंटरनेट पर कहानी अब कुछ और मोड़ ले चुकी है। दो दिन में दो लोग अस्पताल में, लेकिन कहानी में ट्विस्ट पहले रिपोर्ट आई कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को संभावित हार्ट अटैक के लक्षणों के बाद अस्पताल ले जाया गया। इसके अगले दिन खबर आई कि पलाश मुछाल को भी अचानक स्वास्थ्य समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस बीच लोगों ने सोशल मीडिया पर एक और बड़ी बात नोटिस की कि स्मृति ने चुपचाप अपने इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें और प्रपोजल वीडियो डिलीट कर दिए। यहीं से अटकलों की शुरुआत हुई। वायरल स्क्रीनशॉट्स ने विवाद को हवा दी स्थिति और उलझ गई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिटपर एक यूजर ने पलाश और एक महिला मैरी डी कॉस्टाके बीच के कथित चैट्स साझा किए। हालांकि, अब वह अकाउंट और प्रोफाइल पिक्चर डिलीट हो चुका है, लेकिन चैट्स तेजी से इंटरनेट पर फैल गए। स्क्रीनशॉट्स में कथित तौर परदिख रहा है कि ये मई 2025 की चैट्स हैं। इसमें पलाश महिला से स्विमिंग और मिलने की बात कर रहे हैं। जब महिला ने उनसे पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं या प्यार में हैं, तो पलाश (कथित तौर पर) साफजवाब देने से बचते दिखे और सवाल को टालते दिखे। कथित तौर पर पलाश उस महिला को मिलने के लिए मनाते दिखे। बातचीत में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिपऔर कमिटमेंटसे बचती टोन नजर आई। इसी वजह से लोग इस चैट को चीटिंग की कोशिशमानकर आलोचना कर रहे हैं।स्वाभाविक रूप से, ये स्क्रीनशॉट तेजीसे वायरल हो गए और स्थगित हुई शादी को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बन गए। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और प्रतिक्रिया बेहद तीखी रही। अधिकतर लोग स्मृति के समर्थन में सामने आए। एक ने लिखा, 'यह पढ़कर ही दर्द महसूस हुआ। कुछ लोग वाकई शर्मनाम की चीजभूल चुके हैं।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्रामपर सच्चा प्यारऔर पीछे चैट में चीटिंग क्रिंज लेवल 100।' एक और फैन ने लिखा, 'स्मृति के लिए ये शादी रुकना शायद ऊपर वाले ने उन्हें बचाने की कोशिश की।' एक और यूजर ने लिखा, 'किसी काटैटू करवा लेना प्यार नहीं, दिखावाहै।' वहीं, कुछ फैंस ने इस चैट की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, 'ऐसा नहीं हो सकता, नहीं तो काफी पहले ही इसका खुलासा हो जाता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'नजर वाकई लगती है।' कई फैंस ने कहा कि ये घटना बताती है कि सोशल मीडिया पर परफेक्ट दिखने वाले रिश्ते असल में नाजुक भी हो सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा, 'जिस तरह से पलाशहांभी नहीं कह पाया और जब उसने (मैरी) उससे (कथित तौर पर पलाश से)पूछा कि क्या वो स्मृति से प्यार करता है तो उसे बात बदलनी पड़ी।'एक और यूजर ने कहा, 'भैया! वफादारी कहांस्मृति कोअपनी किस्मत का शुक्रिया अदा करना चाहिए!'एक और यूजर ने कमेंट में लिखा था, 'लोग इंस्टाग्राम पर बहुत प्यार में बर्ताव करते हैं। हे भगवान, ये तो घिनौना है। मैं नहीं कर सकता। आजकल प्यार एक मजाक के अलावा कुछ नहीं है।'एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि मंधाना के पिता ठीक हो जाएंगे।' अभी स्थिति क्या है इस हाईप्रोफाइल शादी मेंअब तक जो हुआ: शादी रोक दी गई है स्मृति ने रोमांटिक पोस्ट हटा दिए हैं पलाश की प्रोफाइल पर पोस्ट अभी भी मौजूद हैं न तो स्मृति और न ही पलाश की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है केवल पलाश की बहन, सिंगर पलक मुछाल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, 'स्वास्थ्य कारणों से शादी स्थगित की गई है, कृपया निजता का सम्मान करें।' हालांकि, न ही पलाश और न ही मंधाना ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। दोनों लोगों की चुप्पी भी से चर्चा का बाजार गर्म है। क्या यह सिर्फ गलतफहमी है या रिश्ता टूट चुका है फिलहाल स्थिति अस्पष्ट है, लेकिन एक बात साफहै कि शादी के रुकने और पोस्ट हटाने के समय ने सवालों की आग को और भड़का दिया है।शादी की बात करें तो, स्मृति और पलाश की शादी पहले 23 नवंबर को होनी थीऔर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्य शादी से पहले के समारोहों के लिए सांगली पहुंच चुकी थीं, लेकिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और अब वायरल स्क्रीनशॉट्स के कारण, समारोह अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 10:45 IST
शादी से पहले विवाद: क्या पलाश मुछाल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया? वायरल चैट्स से मचा हंगामा #CricketNews #International #PalashMuchhalChoreographer #PalashMuchhalChoreographerNews #PalashMuchhalChoreographerChats #PalashMuchhalInstagram #PalashMuchhalCheatingWithChoreographer #PalashMuchhalCheatedOnSmritiMandhana #SmritiMandhana #SmritiMandhanaCheatingNews #SubahSamachar
