Hardoi News: अपनी प्रतिभा के बल पर खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक बनाई पहचान

हरदोई। जिंदगी में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी मंजिल पाना नामुनकिन नहीं है। जनपद के खिलाड़ियों को स्टेडियम में भले ही सुविधाएं न मिलीं हो, लेकिन कुछ खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अपने सीमित संसाधनों के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। इससे जिले का भी नाम रोशन हुआ। स्टेडियम में वर्तमान में दो प्रमुख खेलों फुटबॉल और हॉकी के ही कोच है। बाकी खेलों की तैयारी के लिए खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ियों के सहयोग से लेकर मेडल ला रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि यदि जनपद के खिलाड़ियों को सुविधा मिले तो वे भी जनपद का नाम प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर चमका सकते हैं। बेनीगंज क्षेत्र के ग्राम प्रतापनगर निवासी पलक सिंह ने वर्ष 2017 से भारोत्तोलन में अपना भविष्य संवारना शुरू किया। पलक का कहना है कि वह अपनी बहन के साथ खेल की तैयारी कर रही थी। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी पूनम तिवारी के संपर्क में आने के बाद उनके हौसलों को उड़ान मिली। इसके बाद वर्ष 2021 में कानपुर में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वह आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने के लिए खूब पसीना बहा रही है। पलक के मुताबिक जिले में खेल के संसाधन होना बेहद आवश्यक है। विकास खंड बावन के पोहकर पुरवा निवासी मोहित पाल ने एक वर्ष पूर्व खेल शुरू किया था। मोहित ने बताया कि उनके परिवार में खेल क्षेत्र में कोई नहीं था। वह स्टेडियम दौड़ लगाने जाते थे। वहीं पर भारोत्तोलन में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी पूनम तिवारी से भेंट हुई। उनके प्रोत्साहन से उसने भारोत्तोलन में अभ्यास शुरू किया और मात्र एक वर्ष की कड़ी मेहनत के बल पर वर्ष 2021 में कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता। मोहित का कहना है कि यदि संसाधन उपलब्ध हो तो और भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: अपनी प्रतिभा के बल पर खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तक बनाई पहचान #HardoiNews #UpNews #Players #Tailent #SubahSamachar