Siddharthnagar News: नियमों को धता बता कर चल रहे निदान केंद्र

संवाद न्यूज एजेंसीभनवापुर। नाम तुम्हारे काम हमारे की कहावत इटवा व डुमरियागंज क्षेत्र के निजी अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटरों (निदान केंद्र)के संचालकों पर सटीक बैठ रही है। नियमों को धता बताकर बड़े-बड़े डाॅक्टरों के नाम का बोर्ड लगाकर प्रचार के साथ ही उनकी डिग्री लगाकर पंजीकरण करा लिया जाता है, इतना ही नहीं एक डिग्री पंजीकरण पर डाॅक्टरों के जानकारी भी लगती है। वहीं विभागीय जिम्मेदारों के मिलीभगत व शह पर उसी डाॅक्टर की डिग्री पर दो तीन अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटरों का पंजीकरण कराकर मोटी कमाई की जाती है। नियम के खिलाफ डाॅक्टरों व डीएमएलटी की गैर मौजूदगी में ऑपरेटर के सहारे निजी अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटरों का बेखौफ संचालन किया जा रहा है। इन सेंटरों पर कराई गई जांच रिपोर्ट पर भी सेटिंग के डाॅक्टरों के अलावा कोई भरोसा भी नहीं करता है। इसी तरह निजी अस्पतालों की ओपीडी का पंजीकरण कराकर, मरीजों को भर्ती करने के साथ ही ओटी संचालित की जाती है। पूर्व में ऐसे कई मामले पकड़ में आए, जिसमें फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर अस्पताल सील होने के बाद जब संबंधित डॉक्टर से बात हुई तो उनकी ओर से बताया गया कि वह संबंधित अस्पताल के बारे में जानते ही नहीं हैं। बैठने की बात ही दूर है। विभागीय शह पर खेल करने वालों की जड़ें गहरी हैं। इसलिए स्वस्थ पेशे को बीमार बनाने का धंधा चल रहा है। डाॅक्टर ने सीएमओ व नोडल को पत्र लिख कर डिग्री हटवाने की मांग की : इटवा में संचालित इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर के पंजीकरण में लगी एमबीबीएस की डिग्री को डॉ. अजय कुमार द्विवेदी ने हटवाने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है। तीन फरवरी 2025 को डॉ. एके द्विवेदी ने सीएमओ को भेजे पत्र में बताया कि इटवा में संचालित इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक जहीर अहमद के पंजीकरण में हमारी एमबीबीएस एमडी पैथ के डाॅक्टर की डिग्री लगी थी। अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए इटवा में उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण डॉक्टर के डिग्री का पंजीकरण निरस्त करते हुए तीन फरवरी के बाद से इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर से संबंधित किसी भी मामले की जिम्मेदारी नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन उसका संचालन हो रहा था। तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापे की भनक लगते ही वह फरार हो गया। टीम नोटिस चस्पा करके लौट आई। फिलहाल सोमवार को इंडियन डायग्नोस्टिक सेंटर पर ताला बंद था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 22:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: नियमों को धता बता कर चल रहे निदान केंद्र #DiagnosticCentersAreRunningDefyingTheRules #SubahSamachar