Health : सर्दियों में सावधानी बरतें डायबिटीज व बीपी के मरीज, बढ़ रहा ब्रेन हेमरेज का खतरा

इन दिनों मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। इस तरह के मौसम में ब्रेन हेमरेज का खतरा भी बढ़ गया है। खासतौर से बीपी व डायबिटीज के मरीजों के लिए आवश्यक हो गया है कि वे विशेष सावधानी बरतें। स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय और छावनी सामान्य अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के मरीज पहुंचने लगे हैं। एक हफ्ते के भीतर एसआरएन में 10 व छावनी सामान्य अस्पताल में सात मरीज पहुंचे हैं। इनमें से कुछ मरीजों को सुबह के समय नहाते वक्त अचानक से चक्कर आया और वे अचेत होकर गिर गए। इन सभी मरीजों को ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। सिर पर पानी डालते ही हुए अचेत राजापुर निवासी 76 वर्षीय बच्चा लाल रोजाना की तरह सोमवार की सुबह छह बजे नहाने गए। उन्होंने जैसे ही अपने सिर पर पानी डाला वह अचेत होकर गिर गए। आननफानन परिजन उन्हें छावनी सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के दौरान ब्रेन हेमरेज की समस्या पाई। दिमाग की नस फटने की वजह से अधिक रक्त स्राव हो गया था जिसके चलते चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चा लाल को ब्लड प्रेशर की शिकायत थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health : सर्दियों में सावधानी बरतें डायबिटीज व बीपी के मरीज, बढ़ रहा ब्रेन हेमरेज का खतरा #CityStates #Prayagraj #DiabetesAndBpPatients #BpPatient #TemperatureToday #SubahSamachar