16 की उम्र में शुरू किया काम, डेब्यू फिल्म से जीता दिल; मिस एशिया पैसिफिक से लेकर UN एंबेसडर रहीं दीया मिर्जा

दीया मिर्जा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल हैं। आज वह अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में पैदा हुईं अभिनेत्री को सबसे ज्यादा पहचान डेब्यू फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से मिली। अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। एक्टिंग के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी और समाज सेवा को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 16 की उम्र में शुरू किया काम दीया मिर्जा की मां के माता-पिता का नाम दीपा और फैंक हैडरिच है। जब दीया चार साल की थीं तभी उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। दीया की मां ने बाद में अहमद मिर्जा से दूसरी शादी की। दीया मिर्जा ने 16 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




16 की उम्र में शुरू किया काम, डेब्यू फिल्म से जीता दिल; मिस एशिया पैसिफिक से लेकर UN एंबेसडर रहीं दीया मिर्जा #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #DiaMirza #DiaMirzaBirthday #DiaMirzaBirthdaySpecial #DiaMirzaLife #DiaMirzaCareer #DiaMirzaPhotos #SubahSamachar