Uttarkashi News: ध्याणी बल फोटू की मशीन... पर देर रात तक झूमे दर्शक
जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नाम रही माघ मेले की सांस्कृतिक संध्याउत्तरकाशी। माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) की छठवीं सांस्कृतिक संध्या जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नाम रही। प्रीतम ने ध्याणी बल फोटू की मशीन, शिव गंगा नयोला देवतों रामगंगा नयोला, सुदरा छोरी आदि गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। वहीं मंगलवार दिनभर माघ मेले मंच पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।सोमवार रात को मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने किया। इसके बाद जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शुभ संध्या गीत से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसके बाद मेरु हिमवंत देशी, मेरी भाना प्यारी बचना, मोरी रख्या खोली, सारियों की लवै मंडावाती, बिंदुली, सरुली, तिबारी मा बैठी होली आदि गीत की सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधा। वहीं, मंगलवार को माघ मेले मंच पर बाल विकास विभाग की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को बाल विकास विभाग में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही केदार कुंड लोक कला मंच, विकासखंड थत्यूड़ का सांस्कृति, लोक गायक किशोरी कुमार, उपासना रावत, विजय सिंह चौहान, हिमनाद बैंड की प्रस्तुति दी। सुमन ग्रामर स्कूल जोशियाड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर ज्योतिपुरम तिलोथ का सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गायक सूर्या प्रकाश, शुभम जिल्याटा, अंकित पंवार, कालिया नाग कला मंच डिडसारी, लोक गायिका रेनू डोभाल, लोक गायक बाबर जौनसार सुरेंद्र राणा, मयूर झांकी ग्रुप देहरादून और हास्य कलाकार हर्षपति रयाल, संदीप छिलबट ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप नेगी, बबीता रावत, राघवेंद्र उनियाल, मनवीर रावत आदि मौजूद रहे।रवांल्टी, गढ़वाली और जौनसारी में हुआ कवि उत्तरकाशी। माघ मेला मंच पर रवांल्टी, गढ़वाली और हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजक लेखक शिक्षक राघवेंद्र उनियाल ने किया। इस दौरान साहित्यकार महावीर रवांल्टा ने कविता के माध्यम से आजकल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए डिग्रियां खरीदने के प्रचलन पर कटाक्ष किया। अनोज बनाली ने समाज के लिए शराब नशे पर खूब प्रहार किया। हास्य कवि प्रदीप रावत ने मोबाइल पर दर्शक को ठहाकों लगाने को मजबूर कर दिया। साहित्यकार दिनेश रावत ने समाज में एकता और संस्कृति संरक्षण का आह्वान किया। वहीं, जौनसार बावर क्षेत्र के नंदलाल भारती ने नई पीढी को संस्कृति से जोड़े रखने का संदेश दिया। इस मौके पर कवि वीरेंद्र डंगवाल, नीरज नैथानी, डॉ. साधना जोशी, डॉ. मीना नेगी, कल्पना असवाल, कविता मोनिका, राजेश जोशी आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 18:11 IST
Uttarkashi News: ध्याणी बल फोटू की मशीन... पर देर रात तक झूमे दर्शक #DhyaniBalIsAPhotographyMachine...AndTheAudienceDancedUntilLateAtNight. #SubahSamachar
